Tahelka news

www.tahelkanews.com

शीत लहर के चलते सीओ रुड़की ने चौकीदारों को बाटी सामग्री दिए सतर्क रहने के निर्देश–

शीत लहर के चलते सीओ रुड़की में चौकीदारों को बाटी सामग्री दिए सतर्क रहने के निर्देश–

लियाकत क़ुरैशी

कलीयर-जनवरी के महीने में बढ़ती हुई शीतलहर को देखते हुए सीओ रुड़की विवेक कुमार ने थाना कलीयर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी चौकीदारों को गर्म जाकट ,टॉर्च वे नेम प्लेट बाटी ओर निर्देश दिया कि चुनाव के मद्देनजर सभी चौकीदार सतर्क रहें यदि किसी जगह किसी गांव में चुनाव खराब करने जैसी स्थिति बनती नजर आए तो तुरंत थाना कलियर पुलिस को सूचना दे व शराब जैसी नशे की चीजों पर भी चौकीदार अपनी नजर बनाए रखें सीईओ रुड़की विवेक कुमार ने कहा कि चुनाव के चलते जो भी आदमी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा हो और बवाल जैसी स्थिति पैदा कर रहा हो तो उसकी तत्काल में थाना कलियर पुलिस को रिपोर्ट करें उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अपराधिक गतिविधियों में लिप्त व हिस्ट्रीशीटर लोगों पर खास ध्यान रखें, इस मौके पर कलीयर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राठी,उपनिरीक्षक शिवानी नेगी, कांस्टेबल संजीव कुमार, सोनू कुमार,सोफी अंसारी तेजपाल आदि मौजूद रहे

%d bloggers like this: