सभी सीटों पर भारी मतों से विजयी होंगे कांग्रेस प्रत्याशी
जितेंद्र पवार
लियाक़त
रुड़की:-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र पवार ने कहा कांग्रेस की सभी विधानसभा सीटों पर कॉग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होकर विधानसभा में जाएंगे जहां पर जनता के लाभ के लिए नई-नई योजनाओं को बनाने का काम करेंगे हालांकि जितेंद्र पवार खानपुर विधानसभा से भावी उम्मीदवार रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक अन्य उमीदवार सुभाष चौधरी को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है और सुभाष चौधरी से जीतने की उम्मीद लगाई है जब इस संबंध में भावी उम्मीदवार जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि खानपुर की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चौधरी को 60,हजार मत मिलेंगे और वह जीत हासिल कर विधानसभा जाएंगे जितेंद्र पंवार ने कहा कि अबकी बार कॉग्रेस की सरकार आ रही है जबजब भी कांग्रेस की सरकार रही है विकास को नया रूप मिला है उत्तराखंड में में ही उत्तराखंड में नए नये उधोग स्थापित हुए जिससे उतराखंड रोजगार को बढ़ावा मिला है

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश