Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्राम करौंदी में मिला सुबोध राकेश को दलित समाज का भरपूर समर्थन आपकी सेवा के लिए 24 घंटे रहूंगा तत्पर:– सुबोध राकेश

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

भगवानपुर– विधानसभा भगवानपुर के ग्राम करौंदी गांव में भगवानपुर भगवानपुर बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश को मिला दलित समाज को समर्थन गांव के सभी लोगों ने कहा की 14 फरवरी को एक-एक वोट के रूप में हाथी के सामने वाला बटन दबाकर आप को भारी मतों से विजय बनाएंगे। इस दौरान बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा कि आप सभी के प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे। और आने आने वाला वक्त आप सभी का है जिस प्रकार से माननीय मंत्री जी के समय में आप सभी को प्यार मिला था उसी प्रकार आने वाले वक्त में आपको प्यार मिलेगा और आपके जो भी कार्य हैं उसे में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करूंगा यह वादा आपके भाई और बेटे का है वही सुबोध राकेश ने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र पिछले 7 सालों से 15 साल पीछे चले गया है जिसके जिम्मेदार यहां के जनप्रतिनिधि है सुबोध राकेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अब वक्त आ चुका है जिस प्रकार से 2012 में आप सभी ने अपना प्यार और आशीर्वाद माननीय स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश जी को दिया था वह समय आपके पास 14 फरवरी में हाथी के सामने वाला बटन दबाने का समय आ चुका है और कहां आप सभी लोग एक एक कीमती वोट अपने भाई और बेटे को दें ताकि मैं आपके हर व काम करूं जो पिछले 7 सालों में नहीं हुआ है इस दौरान रघुवीर सिंह,रामपाल सिंह,सोनू जैसवाल,प्रवीण जैसवाल,

सन्दीप जैसवाल,सचिन जैसवाल,
आज़ाद कुमार,नीरज कश्यप, सुनील भासकर,मास्टर रमेश,प्रवीन भासकर, सचिन भासकर,संजय भासकर, कन्हैया भासकर,सुरेन्द्र भासकर,नवीन कुमार,महेंद्र सिंह, ईशम सिंह,अरविंद जैसवाल,दारा सिंह चौहान,राजकुमार जैसवाल, राहुल जैसवाल,सैफ अली, सलमान ख्वाजा,फरमान ख्वाजा, हाजी हनीफ,बाबू,अली ताहिर, हसन मुबारिक अली, नूरहसन,बुद्ध सिंह,विनीत चौधरी, रोहित,आकाश कुमार,राजू कश्यप,प्रदीप चौधरी,आदि लोग मोजूदा रहे।

About The Author