75 वर्षीय बेसहारा बुढ़िया को भी नहीं मिल रहा राशन कई माह से काट रही है अधिकारियों के चक्कर
न्यूज़1express
रुड़की:-लगातार पिछले कई माह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही हैं फ्री राशन वितरण योजना में भी राशन के लाले पड़ रहे हैं उम्र के आखिरी पड़ाव पर भी बुजुर्गों को राशन के लिए लगातार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लग रही है बुड़पुर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का कहना है कि मुझे पूरा राशन नहीं मिल रहा है जब मैंने राशन डीलर को कहां तो उन्होंने करारा जवाब दिया कि इतना ही राशन मिलेगा चाहे तुम जहां की भी दौड़ लगा लो
75वर्षीय बुजुर्ग महिला का कहना है की इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है मैं बेसहारा हूं महिला ने सरकार से जरूरत के मुताबिक गेहूं चावल देने की गुहार लगाई है वहीं पर एक बुजुर्ग ने मीडिया के सामने दर्द भरी आवाज से कहा कि मुझे करीब 5 महीने हो चुके हैं सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन नहीं मिला है सरकार ही एक बुढ़ापे का सहारा है बुजुर्गों कहना है बुढ़ापे के इस दौर में कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते में थक चुका हूं लेकिन सरकारी राशन के लिए मुझे निराशा हाथ लगी है आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेसहारा बुजुर्गों के लिए फ्री राशन वितरण योजना चला रखी है और आगे भी 6 माह के लिए फ्री राशन वितरण के निर्देश जारी किए हैं लेकिन ऐसे हालात में भी गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन