Tahelka news

www.tahelkanews.com

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रुड़की मेयर ने किया सम्मानित

रुड़की।सावित्री सक्सेना प्रेम नारायण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा फल परिणाम घोषित किया गया,जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेयर गौरव गोयल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मेयर गौरव गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि शिक्षक ही देश की रीड होता है जो सच्चे और ईमानदार नागरिक का निर्माण करते हैं।हमें शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उनके द्वारा दी गई शिक्षा को ग्रहण कर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।इस दौरान मेयर गौरव गोयल का प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह द्वारा स्वागत किया गया।पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा,हर्ष वर्मा धर्मपाल सिंह एडवोकेट आदि ने भी इस वर्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना से किया गया।इस अवसर पर श्रीमती नीना धीमान,कल्पना त्यागी,सविता शर्मा,शीतल राजपूत,हिमांशु,सूर्यकांत धीमान,गार्गी सैनी,मंजू पाल,चंद्रप्रभा,प्रांजली,आकांक्षा ,शिवानी शर्मा,वैशाली,राजेश रानी,प्रवेश आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक गण मौजूद रहे।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेयर गौरव गोयल द्वारा किया गया सम्मानित

%d bloggers like this: