Tahelka news

www.tahelkanews.com

थाना झबरेड़ा में लगी वाहनों की बोली,,आरटीओ द्वारा जांची गयी कीमत से कई गुना अधिक कीमत पर छोड़ी गयी निलामी

Spread the love

थाना झबरेड़ा में लगी वाहनों की बोली,,आरटीओ द्वारा जांची गयी कीमत से कई गुना अधिक कीमत पर छोड़ी गयी निलामी.

न्यूज1express

झबरेडा:- थाना झबरेडा के अंदर पुराने खड़े वाहनों की नीलामी की गई जिसमें आरटीओ द्वारा जांच की गई कीमत से कई गुना ज्यादा कीमत पर वाहनों की नीलामी हुई थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कई वर्षो से थाने में खड़े लावारिस 60 वाहनों की नीलामी की गई जिसमे 26मोटरसाइकिल व 4 कारे भी शामिल है उन्होंने बताया कि नीलामी होने से पहले सभी ठेकेदारों से ₹10हजार/ठेकेदार सिक्योरिटी के रूम में जमा किए सभी वाहनों की कीमत आरटीओ हरिद्वार ने करीब ₹2लाख 12हजार रु जांची थी जिसे थाना प्रांगण के अंदर ठेकेदारों ने एक दूसरे निचा दिखाने के लिये ने ₹7लाख84हजार में नीलामी उठाइए राज्य सरकार को राजस्व के रूप में ₹5लाख72हजार का अधिक लाभ हुआ है सभी वाहनों की नीलामी मुबाशिर ठेकेदार निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर के नाम छोड़ी गई है एक ठेकेदार का यह भी कहना है की अत्यधिक कीमत से नीलामी छुटाई है इसमें काफी नुकसान होने की संभावना है इस मौके पर अभियोजन अधिकारी जयपाल सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बी पी सागर मंगलौर क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ,थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल सब इंस्पेक्टर पुनिया सब इंस्पेक्टर हक्कम सिंह तोमर मौजूद रहे,!

About The Author