Tahelka news

www.tahelkanews.com

भगवानपुर ब्लॉक के तेलपुरा बीडीसी सदस्य महिला उम्मीदवार के समर्थन में सभी अन्य उमीदवारों ने पर्चा लिया वापिस:-

Spread the love

भगवानपुर ब्लॉक के तेलपुरा क्षेत्र पंचायत उम्मीदवार आयुसी राकेश के समर्थन में सभी अन्य उमीदवारों ने पर्चा लिया वापिस:-

लियाकत कुरैशी

भगवानपुर:- त्रिस्तरीय चुनाव में चहल पहल तोड़ जोड़,आदि फार्मूले उमीदवार एक दूसरे पर लगा रहे है किसी के फार्म केंसिल तो किसी ने समर्थन में पर्चा वापिस ले लिया है ग्राम तेलपुरा क्षेत्र पंचायत सीट पर तीन उम्मीदवारों ने महिला उम्मीदवार आयुसी राकेश के समर्थन में अपने पर्चे वापिस ले लिए है जिससे आयुसी राकेश निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य होनी बताई जा रही है, बताया जाता है की आयुसी राकेश भगवानपुर विधायक ममता राकेश की पुत्री है समर्थन में पर्चा लेने वाले राजेंद्र, रोनू, व दीपक है सूत्रों का कहना है कई स्थानों से बीडीसी सदस्य निर्विरोध होने की संभावना है आने वाले समय मे आयुसी राकेश भगवानपुर ब्लॉक की प्रमुख निर्वाचित हो सकती है

About The Author