Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्रधान पद के भावी उम्मीदवार तनुज त्यागी की पूरे गाँव मे चर्चा

Spread the love

प्रधान पद के भावी उम्मीदवार तनुज की पूरे गाँव मे चर्चा

 

लियाक़त कुरैशी

भगवानपुर:-ग्राम पंचायत चोड़ियाला से प्रधान पद के भावी उम्मीदवार तनुज प्रधान का बोलबाला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है पुरे गांव में तनुज प्रधान की चर्चा है कि आने वाले 26 तारीख को तनुज के हक़ में अधिक मतदान होगा और और भारी मतो से जीत का परिणाम अवश्य मिलेगा गांव वाशियो का कहना है कि तनुज व्यवहारिक ईमानदार व लगन शील लड़का है गाँव क्या, पूरे क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए रात दिन खड़ा रहता है जब इस संबंध में भावी उम्मीदवार तनुज से बात कि गयीं तो उन्होंने बताया जिस तरह मेरे गांव वाशी मुझे प्यार दे रहे हैं मैं उनके इस प्यार को कभी भुला नही पाऊंगा तथा दिल की गहराइयों सभी का शुक्रिया अदा करता हू कहा कि रात दिन एक कर सभी की सेवा करूंगा तथा अपने गांव वाशीयो के मशवरा से गांव के अंदर विकास कार्य करूंगा उन्होंने कहा यह मेरी जीत नहीं बल्कि मेरे पूरे गांव की जीत होगी क्योंकि कि मेरे गाँव वाशियो का मेरे साथ आशीर्वाद है तनुज प्रधान ने कहा मेरे गांव के अंदर अनेको है समस्या फल-फूल रही है जिनका निपटारा गांव वासियों की सलाह मशवरा के द्वारा ही किया जाएगा

About The Author

You may have missed