भगवानपुर ब्लॉक के तेलपुरा क्षेत्र पंचायत उम्मीदवार आयुसी राकेश के समर्थन में सभी अन्य उमीदवारों ने पर्चा लिया वापिस:-
लियाकत कुरैशी
भगवानपुर:- त्रिस्तरीय चुनाव में चहल पहल तोड़ जोड़,आदि फार्मूले उमीदवार एक दूसरे पर लगा रहे है किसी के फार्म केंसिल तो किसी ने समर्थन में पर्चा वापिस ले लिया है ग्राम तेलपुरा क्षेत्र पंचायत सीट पर तीन उम्मीदवारों ने महिला उम्मीदवार आयुसी राकेश के समर्थन में अपने पर्चे वापिस ले लिए है जिससे आयुसी राकेश निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य होनी बताई जा रही है, बताया जाता है की आयुसी राकेश भगवानपुर विधायक ममता राकेश की पुत्री है समर्थन में पर्चा लेने वाले राजेंद्र, रोनू, व दीपक है सूत्रों का कहना है कई स्थानों से बीडीसी सदस्य निर्विरोध होने की संभावना है आने वाले समय मे आयुसी राकेश भगवानपुर ब्लॉक की प्रमुख निर्वाचित हो सकती है
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना