हरिद्वार
हरिद्वार की आबकारी लगातार कच्ची शराब बनाने वालों को ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है दिन पर दिन दिन पर दिन आबकारी विभाग की टीम ने लक्सर क्षेत्र पथरी क्षेत्र आदि स्थानों से जंगलों में छापामार कार्रवाई कर करीब 3000 लीटर लहन कब्जे में लेकर नष्ट किया है तथा साथ ही तैयार की गई सैकड़ों लीटर कच्ची शराब भी अपने कब्जे में लेकर माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है जिला आबकारी अधिकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कच्ची शराब बनाना कानूनी अपराध है इससे पीने वालों को मौत का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा शराब माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा चाहे वे जमीन की तह में भी जाकर कच्ची शराब का कारोबार करें जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लक्सर पथरी की टीम में छापामार कार्रवाई कर करीब 3000 लीटर किया है जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया लगातार शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी
उन्होंने बताया की
जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार टीम द्वारा लक्सर क्षेत्र के डेरा कराल नाले से लगभग1500Kg लहन नष्ट किया गया। तथा
जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार टीम द्वारा चिट्टी कोठी नाले से लगभग 1500Kg लहन नष्ट किया गया।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन