झबरेड़ा,,माणकपुर चौक पर अनियंत्रित मोटर साइकिल पेड़ से टकरा गई जिससे से 19 वर्षीय युवक घायल हो गया घायल को झबरेड़ा पुलिस ने 108 एंबुलेंस के द्वारा सिविल हॉस्पिटल रुड़की भिजवाया थाना अध्यक्ष झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया घायल युवक अरुण पुत्र राजेंद्र निवासी हरहेड़ी रामपुर मनिहारान के परिजनों को सूचना दे दी गई है
कलियर= गुमशुदा हुए दो भाइयों को पुलिस ने किया बरामद सोशल मीडिया का लिया सहारा
मदरसे में पढ़ने वाले दो छोटे बच्चों को गुमशुदा होने पर छानबीन की और सोशल मीडिया का सहारा लिया 24 घंटे के अंतराल में ही कलियर पुलिस ने दोनों बच्चों को खोजबीन कर उनके चाचा को सुपुर्द कर दिया थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया बीते रोज करीब 3:30 दोनों बच्चे मदरसे से गायब हो गए थे जिंदगी थाना क्लियर चाचा नफीस ने दर्ज कराई जब दोनों p बच्चों को बरामद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया उन्होंने बताया की तलाश करने पर दोनों बच्चे कबीर (7) समीर (5 )दरगाह के एक कोने में सोते हुए मिले कलियर पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके चाचा ने स्विच के सुपुर्द कर दिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लेकर बच्चों के परिजनों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की पुलिस टीम में शामिल कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली उपनिरीक्षक अश्वनी बलूनी मुख्य आरक्षी इलियास अली हेड कांस्टेबल जमशेद अली हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान कॉन्स्टेबल का कॉन्स्टेबल चौहान महिला कॉन्स्टेबल सरिता राणा

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार