भारत विकास परिषद समर्पण ने सदस्यों को दी बड़ी जिम्मेदारी
भगवानपुर,, भारत विकास परिषद समर्पण द्वारा निम्न सदस्यों को उनके नाम के सम्मुख बड़ा दायित्व दिया गया जिससे कार्य करने में आसानी होगी। भारत विकास परिषद के सचिव संजय गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की भारत विकास परिषद के अध्यक्ष केके लाल के अनुमोदन पर रुचि एम जोशी को महिला सह संयोजिका, प्रणव कुमार शर्मा को सह सचिव, संजय पाल को मीडिया प्रभारी,कल्पना सैनी को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी, की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जो अपनेअपने कार्य को बडी लगन के साथ निभाएंगे।

क्या हे भारत विकास परिषद समर्पण
सम्पर्क से सहयोग, सहयोग से संस्कार, संस्कार से सेवा और सेवा से समर्पण की तीर्थयात्रा का नाम है भारत विकास परिषद् जो भारत के स्वर्णिम अतीत को हीरक भविष्य के साथ जोड़ने का सेतु-निर्माण करने के लिए कृतशपथ है, उसका नाम है भारत विकास परिषद्।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश