कलियर,,ड्रग्स फ्री देव भूमि 2025के तहत पिरान कलियर पुलिस की नशा माफियाओं के खिलाफ लगातार करवाही जारी हे पुलिस ने 10.52ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को उनके ठिकान से गिरफ्तार किया है थाना अध्यक्ष पिरान कलियर जहांगीर अली ने बताया की मुखमंत्रीय उत्तराखंड के द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने अवैध शराब,स्मैक,चरस, गांजा आदि तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पिरान कलियर को नशा मुक्त करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया तथा गस्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 10.52ग्राम स्मैक बरामद हुई पूछने पर दोनो ने अपना नाम जुबेर पुत्र खुर्शीद , रिहान पुत्र रहमान निवासी ग्राम महमूदपुर बताया
: *पलिस टीम*
1- थाना अध्यक्ष जहांगीर अली
2- उप निरीक्षक उमेश कुमार लोधी
3- उप निरीक्षक प्रदीप राठौर
3-हे0का0 सोनू चौधरी
4- हेड कांस्टेबल जमशेद अली
5- हेड कांस्टेबल भी दत्त शर्मा
6-का0 595 जितेन्द्र

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन