Tahelka news

www.tahelkanews.com

भयानक हादसा,,ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल को लिया अपनी चपेट में.. पति,पत्नी की मौत 3वर्षीय बच्ची घायल

Spread the love

: ट्रैकर ने मोटर साइकिल को लिया अपनी चपेट में पति पत्नी की मौत 3 वर्षीय बच्ची गंभीर घायल

झबरेड़ा,,ससुराल से अपने घर लौट रहे दंपत्ति को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में लिया जिससे मौके पर पति पत्नी की मौत हो गई और 3 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर पहुंची झबरेड़ा पुलिस ने तीनों को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया जहा पर 3वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही हे।जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र अहसान (27)निवासी किशनपुर अपनी पत्नी नाजमा और ३वर्षीय बच्ची को लेकर अपनी ससुराल राजजूपुर से अपने चाचा ससुर के देहांत की रस्म पूरी करके अपने घर किशनपुर जा रहा था जैसे ही वह खजूरी चौक के आसपास माजरा गांव पास  पहुंचा तो मोटर साइकिल पर बैठे सोनु,पत्नी नाजमा,बच्ची नगमा को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया हादसा इतना भयानक बताया जा रहा हे की मौके पर ही पति पत्नी की मौत हो गई तीन वर्षीय बच्ची का इलाज चल रहा हे टैक्टर चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा बताया जाता है सोनू का परिवार मानकपुर के निवासी हे जो पिछले दस वर्ष से किशनपुर में रह रहा हे। पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलास कर रही हे थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया की आरोपी चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author

You may have missed