झबरेड़ा… थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम बेहेडेकी सेदाबाद में डेढ़ सप्ताह के अंदर संदिग्ध बुखार से चार ग्रामीणों की मौत हो गई है जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है ग्रामीण सतीश कुमार,अनिल त्यागी ने बताया की पिछले डेढ़ सप्ताह के अंदर अमरीश पुत्र कालूराम(50)
अनुज पुत्र प्रकाश(30)
अनिल पुत्र सुग्गन(58)
संदीप पुत्र नोमा (32)
करेशनी देवी पत्नी नौमा (65) की संदिग्ध मौत हो गई बताया जाता है की मृतक संदीप कुमार परिवहन विभाग में पुलिस जवान के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे देहरादून के एक अस्पताल में इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया की संदीप की माता की भी दो दिन बाद मृत्यु हो गई थी ग्रामीणों ने जानकारी दी संदिग्ध बुखार पैर पसारता जा रहा हे जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हे
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन