Tahelka news

www.tahelkanews.com

डेढ़ सप्ताह में संदिग्ध बुखार से चार की मौत,, ग्रामीणों में दहशत

 

झबरेड़ा… थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम बेहेडेकी सेदाबाद में डेढ़ सप्ताह के अंदर संदिग्ध बुखार से चार ग्रामीणों की मौत हो गई है जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है ग्रामीण सतीश कुमार,अनिल त्यागी ने बताया की पिछले डेढ़ सप्ताह के अंदर अमरीश पुत्र कालूराम(50)
अनुज पुत्र प्रकाश(30)
अनिल पुत्र सुग्गन(58)
संदीप पुत्र नोमा (32)
करेशनी देवी पत्नी नौमा (65) की संदिग्ध मौत हो गई बताया जाता है की मृतक संदीप कुमार परिवहन विभाग में पुलिस जवान के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे देहरादून के एक अस्पताल में इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया की संदीप की माता की भी दो दिन बाद मृत्यु हो गई थी ग्रामीणों ने जानकारी दी संदिग्ध बुखार पैर पसारता जा रहा हे जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हे

%d bloggers like this: