Tahelka news

www.tahelkanews.com

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने किया नवनिर्मित थाना देवबंद कार्यालय का उद्घाटन। ग्राम चौकीदार गांव सुरक्षा की प्रथम कड़ी,,एसएसपी

Spread the love

 

अश्वनी गर्ग

तहलका न्यूज

 

 

 

 

देवबंद,,कोतवाली देवबंद में नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का एसएसपी विपिन ताड़ा ने उद्घाटन किया। इस दौरान एसएसपी द्वारा थाने से संबंधित ग्राम चौकीदारों को भी सम्मानित किया गया।

मंगलवार को कोतवाली देवबंद पहुंचे सहारनपुर एसएसपी विपिन ताड़ा ने कोतवाली में नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान एसएसपी सहारनपुर ने साइबर सेल, रिकॉर्ड रूम समेत अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत एसएसपी द्वारा कोतवाली देवबंद से संबंधित ग्राम चौकीदारों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा की ग्राम चौकीदार गांव की सुरक्षा की प्रथम कड़ी है, जो संबंधित थाने और ग्राम के बीच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एसपी देहात सागर जैन ने कहा पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य के चलते ही अपराध व अपराधियों पर लगाम कसी जा सकती है। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक को भी संबोधित किया। इस मौके पर शिव देवबंद अशोक सिसोदिया, प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, भाजपा नेता , सभासद विपिन त्यागी, सभासद अंकित राणा, बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख विकास त्यागी, भाजपा नेता वैभव अग्रवाल, सलीम कुरैशी, अशोक गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, सेठ कुलदीप, शुभम जैन, गुरजोत सिंह शेठी, मनोज सिंघल आदि रहे।

 

About The Author