तहलका न्यूज
झबरेड़ा:ग्राम सुल्तानपुर साबतवाली में प्रधान श्रवण कुमार की बैठक किसानों को एकत्र कर निशुल्क मिलने वाले धान के बीज की कृषि अधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

रुड़की ब्लॉक के सहायक कृषि अधिकारी चैनपाल सिंह ने बताया रुड़की ब्लॉक के ग्राम सुल्तानपुर सबतवाली को हमारे विभाग ने चुना है इस गांव के अंदर अनुसूचित जाति के करीब 60% किसान रहते हैं जिन्हें सरकार ने निशुल्क धान के बीज देने की योजना बनाई है उन्होंने बताया कि बीज संख्या EB 1637 तुडल की पलट का काम करती है जो किसानों को मुफ्त में दिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि यह बीज तीन से चार कुंतल प्रति बीघा की दर से पैदावार होता है उन्होंने सभी किसानों को जानकारी दी कि अपने-अपने आधार कार्ड व भूमि की खसरा खतौनी लेकर रुड़की ब्लॉक सहायक अधिकारी के कार्यालय पहुंच कर बीज प्राप्त करें उन्होंने बताया कि किसानों को यूकेलिप्टस जैसे पौधे भी निशुल्क बांटे जा रहे हैं। ग्राम प्रधान श्रवण कुमार, यशपाल अमर सिंह, अशोक, सहीराम, चंद्रभान, राजकुमार, करम सिंह, रफल सिंह ईशम सिंह, जितेंद्र, रवि दत्त,महावीर कीरत सिंह,विनोद कुमार,लखन सिंह प्रदीप, महावीर,आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..