तहलका न्यूज
झबरेड़ा..इकबालपुर स्थित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की चंद दूरी पर बीती रात्रि चोरों ने दो ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया जहां पर चोर किसी तरह शटर उखाड़कर अंदर घुस गए और चांदी के बने हजारो रुपए के आभूषण उठाकर ले गए पीड़ित राधिका ज्वेलर्स के मलिक ने बताया कि सुबह हमारे हमे सूचना मिली। हमने आकर देखा तो हमारी दुकान का शूटर उखड़ा हुआ है राधिका ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि मेरी दुकान से करीब₹30 हजार रु के चांदी से बने आभूषण चोरी किए गए हैं जबकि संजीव ज्वेलर्स ने बताया की जब मैंने आकर देखा तो मेरी दुकान का भी शटर उखड़ा पड़ा है और चोर अंदर घुसकर करीब ₹50हजार के चांदी से बने आभूषण चोर चोरी कर ले गए हैं दोनों पीड़ित ज्वेलर्स का कहना है कि स्थानीय पुलिस अगस्त में लापरवाही कर रही है यदि एक आद बार हमारी दुकानों की ओर गस्त हो जाता तो चोरी की घटना ना होती पीड़ितो ने तहरीर देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने मौके पर आकर वीडियो ग्राफी भी की है

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक