झबरेड़ा.. ग्राम हरझोली के पूर्व प्रधान इमरान विद्युत विभाग पर जमकर बरसे उन्होंने मीडिया की जानकारीदेते हुए बताया कि मैंने अपने खेत पर पॉपुलर के पेड़ लगाए हुए हैं जिसे लकर विद्युत वभाग ने अपनी तानाशाही से कानून को नजार अंदाज किया हे और मेरे पॉपलर के पेड़ो को मेरी बिना अनुमति के ही काट कर बेच दिए

उन्होंने कहा कि किसान का समय पर गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा हे ऊपर से विद्युत विभाग किसानों को लूट रहा हे कहा कि विद्युत विभाग ने पेड़ो का कोई मुआवजा नहीं दीया हे कि बिना पूछे पेड़ काट लिया गया उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की ताना शाही से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं हे कहा कि मैने न्याय को लेकर कोर्ट की शरण ली हे और अपनी किसान यूनियन के साथ धरना भी दूंगा।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा