तहलका न्यूज
झबरेड़ा..नारसन रोड झबरेड़ा में पेवर, पूरा पेट्रोल बेचने वाले श्री खाटुश्याम फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक सैनी ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि श्री खाटूश्याम फिलिंग स्टेशन पर तेल बेचने की सुविधा 24घंटे उपलब्ध हे इस पेट्रोल पंप पर पूरा और पेवर तेल मिलता हे ग्राहकों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध हे उन्होंने बताया कि हज़ारों वाहन स्वामी प्रतिदिन श्री खाटु श्याम फिलिंग स्टेशन से तेल भराकर ले जाते हे।

More Stories
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ