तहलका न्यूज
झबरेड़ा..नारसन रोड झबरेड़ा में पेवर, पूरा पेट्रोल बेचने वाले श्री खाटुश्याम फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक सैनी ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि श्री खाटूश्याम फिलिंग स्टेशन पर तेल बेचने की सुविधा 24घंटे उपलब्ध हे इस पेट्रोल पंप पर पूरा और पेवर तेल मिलता हे ग्राहकों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध हे उन्होंने बताया कि हज़ारों वाहन स्वामी प्रतिदिन श्री खाटु श्याम फिलिंग स्टेशन से तेल भराकर ले जाते हे।
More Stories
आरोपी बैंक मैनेजर को झबरेड़ा पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार, बैंक मैनेजर ने किसानों के साथ रचा था षड्यंत्र
किसानों के साथ षड्यंत्र में शामिल 02 अधिकारियों को पुलिस ने दबोचा, बैंक मैनेजर सहित 3आरोपियों की तलाश जारी..
बच्चा ही निकला बच्चे का हत्यारा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा