तहलका न्यूज
झबरेड़ा..नारसन रोड झबरेड़ा में पेवर, पूरा पेट्रोल बेचने वाले श्री खाटुश्याम फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक सैनी ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि श्री खाटूश्याम फिलिंग स्टेशन पर तेल बेचने की सुविधा 24घंटे उपलब्ध हे इस पेट्रोल पंप पर पूरा और पेवर तेल मिलता हे ग्राहकों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध हे उन्होंने बताया कि हज़ारों वाहन स्वामी प्रतिदिन श्री खाटु श्याम फिलिंग स्टेशन से तेल भराकर ले जाते हे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा