तहलका न्यूज
झबरेड़ा..नारसन रोड झबरेड़ा में पेवर, पूरा पेट्रोल बेचने वाले श्री खाटुश्याम फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक सैनी ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि श्री खाटूश्याम फिलिंग स्टेशन पर तेल बेचने की सुविधा 24घंटे उपलब्ध हे इस पेट्रोल पंप पर पूरा और पेवर तेल मिलता हे ग्राहकों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध हे उन्होंने बताया कि हज़ारों वाहन स्वामी प्रतिदिन श्री खाटु श्याम फिलिंग स्टेशन से तेल भराकर ले जाते हे।

More Stories
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,
लोहारा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने की बैठक .बिरादरी के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी हे मैं उसे बखूबी निभाऊंगा,,एड.मुबाशिर
नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे ब्राह्मण समाज के व्यक्ति.. नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का किया स्वागत..