Tahelka news

www.tahelkanews.com

जबरदस्ती पेड काटने को लेकर बिजली विभाग पर बरसे पूर्व ग्राम प्रधान,कोर्ट से भिजवाया नोटिस, कहा धरना भी दूंगा..

Spread the love

झबरेड़ा.. ग्राम हरझोली के पूर्व प्रधान इमरान  विद्युत विभाग पर जमकर बरसे उन्होंने मीडिया की जानकारीदेते हुए बताया कि मैंने अपने खेत पर पॉपुलर के पेड़ लगाए हुए हैं जिसे लकर विद्युत वभाग ने अपनी तानाशाही से कानून को नजार अंदाज किया हे और मेरे पॉपलर के पेड़ो को मेरी बिना अनुमति के ही काट कर बेच दिए

 

उन्होंने कहा कि किसान का समय पर गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा हे ऊपर से विद्युत विभाग किसानों को लूट रहा हे कहा कि विद्युत विभाग ने पेड़ो का कोई मुआवजा नहीं दीया हे कि बिना पूछे पेड़ काट लिया गया उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की ताना शाही से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं हे कहा कि मैने न्याय को लेकर कोर्ट की शरण ली हे और अपनी किसान यूनियन के साथ धरना भी दूंगा।

About The Author