झबरेड़ा.. ग्राम हरझोली के पूर्व प्रधान इमरान विद्युत विभाग पर जमकर बरसे उन्होंने मीडिया की जानकारीदेते हुए बताया कि मैंने अपने खेत पर पॉपुलर के पेड़ लगाए हुए हैं जिसे लकर विद्युत वभाग ने अपनी तानाशाही से कानून को नजार अंदाज किया हे और मेरे पॉपलर के पेड़ो को मेरी बिना अनुमति के ही काट कर बेच दिए

उन्होंने कहा कि किसान का समय पर गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा हे ऊपर से विद्युत विभाग किसानों को लूट रहा हे कहा कि विद्युत विभाग ने पेड़ो का कोई मुआवजा नहीं दीया हे कि बिना पूछे पेड़ काट लिया गया उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की ताना शाही से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं हे कहा कि मैने न्याय को लेकर कोर्ट की शरण ली हे और अपनी किसान यूनियन के साथ धरना भी दूंगा।

More Stories
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,
लोहारा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने की बैठक .बिरादरी के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी हे मैं उसे बखूबी निभाऊंगा,,एड.मुबाशिर
नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे ब्राह्मण समाज के व्यक्ति.. नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का किया स्वागत..