
तहलका न्यूज़
झबरेडा…हत्या के प्रयास में फरार चल रहे अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया
जानकारी के अनुसार इरफान निवासी पीरपूरा थाना मंगलौर ने अकील, एहसान निवासी पीरपुरा खिलाफ मारपीट धमकना हत्या का प्रयास को लेकर एक मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसकी जांच इकबालपुर चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट कर रहे हे एक व्यक्ति पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार जेल भेज चुकी है हत्या का प्रयास में वांछित चल रहे एहसान को गिरफ्तार करने के लिए अनेकों स्थानों पर झबरेडा पुलिस ने दबीश दी लेकिन उक्त अभियुक्त पुलिस के हाथ हीं लगा था मुखबिर की सूचना पर आज वांछित आरोपियों मंगलौर रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया एक अन्य अभियुक्त की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है
पुलिस टीम में शामिल पर नितिन बिष्ट हेड कांस्टेबल रामवीर हेड कांस्टेबल रणबीर मौजू दरहे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन