
तहलका न्यूज़
भगवानपुर..बहू बेटे के झगड़े से परेशान होकर एक बूढी मां आत्महत्या करने के लिए रेल की पटरी पर जा बैठी। सूचना पर पहुंची भगवानपुर तेजपुर पुलिस ने वृद्ध महिला को समझाया और अपने साथ पुलिस चौकी ले आई और साथ ही साथ उसके परिजनों को सूचना दी।एसएसआई भगवानपुर रमेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया थाना भगवानपुर की तेजपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुराना रेलवे फाटक के पास एक बुजुर्ग महिला जिसका नाम सुखबीर पत्नी कलीराम निवासी दंगेड़ा थाना नागल जिला सहारनपुर आयु करीब 60 वर्ष जो अपने घर से ट्रेन से काटने के लिए पटरी पर बैठी थी जिसकी सूचना मिलने पर कांस्टेबल गोविंद कुमार, होमगार्ड सोहन के द्वारा बूढी महिला को तत्काल पटरी से उठाया और समझाकर तेजपुर पुलिस चौकी ले आए । महिला से पूछताछ करने पर पता चला कि घर में बहू बेटी द्वारा लगातार लड़ाई झगड़ा किया जा रहा था जिससे वह अधिक परेशान हो गई थी और घर से बिन बताएं आत्महत्या करने के लिए ट्रेन की पटरी पर जा बैठी। उन्होंने बताया कि वृद्ध महिला के परिजनों को तेजपुर चौकी बुलाया और समझा बुझाकर महिला को परिजनों के सुपुर्द दिया इस नेक कार्य के लिए परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की काफी प्रशंसा की।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन