
तहलका न्यूज़
झबरेडा.. झबरेड़ा पुलिस ने गोमास बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके ठिकाने से 10 किलो मांस बरामद किया है लिखा पढ़ी कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।
जानकारी देते हुए इकबलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सफ़रपुर गांव के सुभान के द्वारा खेतों में गौकशी की गई है जिसके गौ मास को रिजवान के माध्यम से बेचा जा रहा है सूचना के आधार पर इकबालपुर पुलिस ने रिजवान निवासी पाडली गेंदा को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि वांछित अभियुक्त सुभान निवासी सफ़रपुर की तलाश जारी हे उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया की, खाताखेड़ी ,नगला,हरजौली आदि गांव में भी मुखबिर तंत्रिका जाल बिछा दिया गया गौकशी करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।रिकॉर्डेड गौकशी वालो की हिस्ट्री खंगाली जा रही हे।पुराने गौकशी वालो से भी शीघ्र पूछताछ की जाएगी।
पुलिस टीम में शामिल
नितिन बिष्ट प्रभारी चौकी इकबालपुर
कांस्टेबल प्रदीप बिष्ट कांस्टेबल विपिन
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन