
तहलका न्यूज
झबरेडा। परिवहन विभाग की टीम ने सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े युवक को अस्पताल भिजवाया। विभाग के कर्मियों की सजगता से घायल की जान बच गई। रविवार को परिवहन विभाग की टीम ने झबरेडा नारसन क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। परिवहन टीम जब लखनोता के समीप पहुंची तो उन्होंने एक व्यक्ति को घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। टीम ने विभागीय गाड़ी रोककर तुरंत घायल युवक को उठाया और मंगलौर चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए परिवहन कर अधिकारी नवीन तिवारी ने बताया कि युवक बाइक पर सवार होकर जा रहा था तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे जा गिरा बताया कि उसके पैर में गंभीर चोटे आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टीम ने घायल को मंगलौर अस्पताल में भिजवाया। घायल युवक की पहचान कटार सिंह निवासी डेलना के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने परिवहन विभाग की टीम का आभार जताते हुए कहा कि विभाग की टीम की सजकता से युवक की जान बच गई। परिवहन टीम में प्रदीप सैनी, पम्पल कुमार व चालक गोपाल भंडारी शामिल रहे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन