झबरेड़ा… श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज मखदुमपुर में वर्ष 2025 में प्रथम श्रेणी में पास आने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज के प्रबंधक प्रधान विजय कुमार ने सम्मानित किया
उन्होंने कहा कि वो छात्र छात्रा सफल होते हैं जो दिन रात एक कर मेहनत करते वो ही ऊंचाइयों को छू लेते हे।उन्होंने कहा कि मेहनत से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने कहा कि पढ़ाई का मतलब सिर्फ नौकरी लगना नहीं होता जो बच्चे पढ़ाई में मेहनत करते हे वो अच्छी श्रेणी से पास तो होता ही हे आगे चलकर बड़े,बड़े उद्योग भी लगा लेते हे जिसके पास हजारों लोग नौकरी करते हे।
इस मौके पर अध्यापक मेनपाल, सूरज सहित दर्जनों अध्यापक मौजूद रहे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा