
Tahelka news
रुड़की,,,गंगा किनारे बैठकर शराब पीना युवकों को भारी पड़ गया सूचना पर पहुंची पुलिस 8 नशेड़ियों को पड़कर कोतवाली ले आई संबंधित धाराओं में चलान कर दिया।
वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर विनोद थपलिया ने बताया कि कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा सायं कालीन गस्त के दौरान रुड़की नहर पटरी पर 8 व्यक्तियों 1. सलमान पुत्र मुनीर आलम निवासी पिरान कलियर 2. साजिद पुत्र नसीर निवासी भारत नगर रूडकी 3.विपिन रावत पुत्र मातवर सिह निवासी रूद्रप्रयाग 4. सुहेब पुत्र इरशाद निवासी मोहनपुरा रूडकी 5.शक्ति सिह पुत्र सुनील कुमार निवासी अम्बर तालाब रूडकी 6. अंकुश पुत्र अभीसिह निवासी पुरानी तहसील रूडकी 7.शादाब पुत्र जान आलम निवासी मंगलौर 8.उमैर पुत्र रागिब निवासी माधोपुर सालियर को शराब का सेवन करते हुए पाया गया । जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़ कर कोतवाली लाया गया और पुलिस एक्ट के अंतर्गत कारवाही की गई। धार्मिक व पवित्र स्थलों की मर्यादा को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत रुड़की पुलिस द्वारा अभियान लगातार जारी रहेगा।
विवरण पुलिस टीम कोतवाली रुड़की
1 वउपनि विनोद थपलियाल,
2आनंद मेहरा को0 रुड़की
3अ0उ0नि0 बालम सिंह को0 रूडकी
4 हेड का भूपेंद्र
5का0 रणवीर
6 का0 विशु पंवार
7का0 मुकेश
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..