Tahelka news
रुड़की,,,गंगा किनारे बैठकर शराब पीना युवकों को भारी पड़ गया सूचना पर पहुंची पुलिस 8 नशेड़ियों को पड़कर कोतवाली ले आई संबंधित धाराओं में चलान कर दिया।
वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर विनोद थपलिया ने बताया कि कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा सायं कालीन गस्त के दौरान रुड़की नहर पटरी पर 8 व्यक्तियों 1. सलमान पुत्र मुनीर आलम निवासी पिरान कलियर 2. साजिद पुत्र नसीर निवासी भारत नगर रूडकी 3.विपिन रावत पुत्र मातवर सिह निवासी रूद्रप्रयाग 4. सुहेब पुत्र इरशाद निवासी मोहनपुरा रूडकी 5.शक्ति सिह पुत्र सुनील कुमार निवासी अम्बर तालाब रूडकी 6. अंकुश पुत्र अभीसिह निवासी पुरानी तहसील रूडकी 7.शादाब पुत्र जान आलम निवासी मंगलौर 8.उमैर पुत्र रागिब निवासी माधोपुर सालियर को शराब का सेवन करते हुए पाया गया । जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़ कर कोतवाली लाया गया और पुलिस एक्ट के अंतर्गत कारवाही की गई। धार्मिक व पवित्र स्थलों की मर्यादा को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत रुड़की पुलिस द्वारा अभियान लगातार जारी रहेगा।
विवरण पुलिस टीम कोतवाली रुड़की
1 वउपनि विनोद थपलियाल,
2आनंद मेहरा को0 रुड़की
3अ0उ0नि0 बालम सिंह को0 रूडकी
4 हेड का भूपेंद्र
5का0 रणवीर
6 का0 विशु पंवार
7का0 मुकेश

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक