झबरेड़ा… श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज मखदुमपुर में वर्ष 2025 में प्रथम श्रेणी में पास आने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज के प्रबंधक प्रधान विजय कुमार ने सम्मानित किया
उन्होंने कहा कि वो छात्र छात्रा सफल होते हैं जो दिन रात एक कर मेहनत करते वो ही ऊंचाइयों को छू लेते हे।उन्होंने कहा कि मेहनत से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने कहा कि पढ़ाई का मतलब सिर्फ नौकरी लगना नहीं होता जो बच्चे पढ़ाई में मेहनत करते हे वो अच्छी श्रेणी से पास तो होता ही हे आगे चलकर बड़े,बड़े उद्योग भी लगा लेते हे जिसके पास हजारों लोग नौकरी करते हे।
इस मौके पर अध्यापक मेनपाल, सूरज सहित दर्जनों अध्यापक मौजूद रहे।

More Stories
जन जन की सरकार पहुंची मखदुमपुर,, बहुउद्देशीय शिविर का उद्देश्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाना,, देशराज
चुड़ियाला में हुआ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन,, बहुउद्देशीय शिविर का उद्देश्य योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाना,, देशराज कर्णवाल
रुड़की ब्लॉक के तासीपुर गांव में किया गया बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन,, शिविर में किया गया कुछ समस्याओं का निस्तारण,