
तहलका न्यूज
भगवानपुर.. भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम बिनारसी में फर्जी बीडीसी फ्लेक्स बोर्ड को देखकर किसी ग्रामीण ने ब्लॉक भगवानपुर प्रशासन से शिकायत की है शिकायत के आधार पर भगवानपुर प्रशासन जांच में जुट गया है सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार ग्राम बिनारसी में तालीम नामक ग्रामीण नेब बीडीसी सदस्य बीनारसी का फ्लेक्सी बोर्ड दीवारों पर लगाया है ग्रामीणों का कहना है की तालीम यहां पर कोई बी डी सी सदस्य नहीं है और अपने आप को बीडीसी सदस्य दर्शाता है इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराज ही दिखाई दे रही है ग्रामीण ने इसकी शिकायत भगवानपुर प्रशासन से की हे जिसे लेकर भगवानपुर प्रशासन फर्जी बीडीसी सदस्य तालीम की जांच में जुट गया है
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन