
तहलका न्यूज
भगवानपुर.. भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम बिनारसी में फर्जी बीडीसी फ्लेक्स बोर्ड को देखकर किसी ग्रामीण ने ब्लॉक भगवानपुर प्रशासन से शिकायत की है शिकायत के आधार पर भगवानपुर प्रशासन जांच में जुट गया है सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार ग्राम बिनारसी में तालीम नामक ग्रामीण नेब बीडीसी सदस्य बीनारसी का फ्लेक्सी बोर्ड दीवारों पर लगाया है ग्रामीणों का कहना है की तालीम यहां पर कोई बी डी सी सदस्य नहीं है और अपने आप को बीडीसी सदस्य दर्शाता है इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराज ही दिखाई दे रही है ग्रामीण ने इसकी शिकायत भगवानपुर प्रशासन से की हे जिसे लेकर भगवानपुर प्रशासन फर्जी बीडीसी सदस्य तालीम की जांच में जुट गया है
More Stories
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस
एचआरडीए की प्रभावी कार्यवाही.. अवैध रूप से बनाए जा रहे दो अनाधिकृत भू विन्यास किये ध्वस्तीकरण..
जान लेवा हमले में बाल बाल बचे आजाद समाज पार्टी के महासचिव…पुलिस ने की जांच शुरू