Tahelka news

www.tahelkanews.com

फर्जी बीडीसी का लगा दिया फ्लेक्सी बोर्ड..ग्रामीणों ने की शिकायत .. जांच में जुटा विभाग..

Spread the love

तहलका न्यूज

भगवानपुर.. भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम बिनारसी में फर्जी बीडीसी फ्लेक्स बोर्ड को देखकर किसी ग्रामीण ने ब्लॉक भगवानपुर प्रशासन से शिकायत की है शिकायत के आधार पर भगवानपुर प्रशासन जांच में जुट गया है सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार ग्राम बिनारसी में तालीम नामक ग्रामीण नेब बीडीसी सदस्य बीनारसी का फ्लेक्सी बोर्ड दीवारों पर लगाया है ग्रामीणों का कहना है की तालीम यहां पर कोई बी डी सी सदस्य नहीं है और अपने आप को बीडीसी सदस्य दर्शाता है इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराज ही दिखाई दे रही है ग्रामीण ने इसकी शिकायत भगवानपुर प्रशासन से की हे जिसे लेकर भगवानपुर प्रशासन फर्जी बीडीसी सदस्य तालीम की जांच में जुट गया है

About The Author