तहलका न्यूज
भगवानपुर.. भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम बिनारसी में फर्जी बीडीसी फ्लेक्स बोर्ड को देखकर किसी ग्रामीण ने ब्लॉक भगवानपुर प्रशासन से शिकायत की है शिकायत के आधार पर भगवानपुर प्रशासन जांच में जुट गया है सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार ग्राम बिनारसी में तालीम नामक ग्रामीण नेब बीडीसी सदस्य बीनारसी का फ्लेक्सी बोर्ड दीवारों पर लगाया है ग्रामीणों का कहना है की तालीम यहां पर कोई बी डी सी सदस्य नहीं है और अपने आप को बीडीसी सदस्य दर्शाता है इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराज ही दिखाई दे रही है ग्रामीण ने इसकी शिकायत भगवानपुर प्रशासन से की हे जिसे लेकर भगवानपुर प्रशासन फर्जी बीडीसी सदस्य तालीम की जांच में जुट गया है

More Stories
रुड़की ब्लॉक के तासीपुर गांव में किया गया बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन,, शिविर में किया गया कुछ समस्याओं का निस्तारण,
नारसन ब्लॉक से पांच ग्राम प्रधानों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन.. 28 जनवरी को दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह होंगे शामिल,,ग्रामीण विकास कार्य को मिलेगी नई पहचान…
कोटवाल में एक और सड़क हादसा.13 दिन बाद महिला आई बकास से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में,, ग्रामीणों ने लगाया जाम. पुलिस मौके पर..