Tahelka news

www.tahelkanews.com

हाथी को देखकर कावड़ियों को मजाक करना भारी पड़ गया म्यूजिक की तेज तेज आवाज से , हाथी ने कैंप में घुसकर कर दिया तहस नहस

Spread the love

प्रशासन द्वारा लगाए गए कैंप में आराम कर रहे हैं कावड़ियों ने जब जंगल से गुजर रहे हाथी को तेज साउंड की आवाज से कर मजा लेना चाहा तो कुछ हाथी जंगल की ओर भाग्य लेकिन एक बिगड़ेल हाथी ने आकर कावड़ यात्रियों की वाहनों को उलट पलट कर दिया मामला देहरादून के डोईवाला स्थित बताया जा रहा हे।

 

About The Author