
भगवानपुर.. भगवानपुर क्षेत्र टोल प्लाजा के पास दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो रहा है। दोनों पक्ष कभी भी लड़-झगड़कर कोई गम्भीर संज्ञेय अपराध कर सकते हैं। उक्त सूचना पर थाना भगवानपुर पुलिस मौके पर पूहंची । पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने और लडाई झगडे में आमदा होने लगे। शान्ति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुये दोनों पक्षों के 13 व्यक्तियो को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया ।अभि0गणो को समय से माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1. राशिद उर्फ सुल्तान पुत्र सुल्तान उम्र 23 वर्ष निवासी पुहाना थाना भगवानपुर
2. साहिब पुत्र शहजाद उम्र 18 वर्ष निवासी पठानपुरा रुड़की कोतवाली सिविल लाईन हरिद्वार
3. अलबाग पुत्र शादाब उम्र 20 वर्ष निवासी तेलीवाला थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार
4. शमशेर पुत्र मुर्तजा उम्र 19 वर्ष निवासी खाता खेड़ी थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार
5. अमीन पुत्र जहांगीर उसैन उम्र 20 वर्ष निवासी मोहनपुरा थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार
6. साहिब पुत्र सलीम उम्र 18 वर्ष निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
7. ऊऐश पुत्र बुरहान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
8.लुकमान पुत्र जाबिर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
9. नावेद पुत्र असगर उम्र 18 वर्ष ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
10. सलमान पुत्र मतलूब उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तेलीवाला थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार
11. मुनीर पुत्र मुसर्रफ उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
12. आरुन पुत्र फारुक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तेलीवाला थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार
13. हसन पुत्र खालिद उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम तेलीवाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी –थाना भगवानपुर
अ0उ0नि0 प्रदीप चौहान –थाना भगवानपुर
अ0उ0नि0 अखिलेश कुमार – थाना भगवानपुर
है0का0 327 सुधीर चौधीर – थाना भगवानपुर
का0 964 रणवीर सिह – थाना भगवानपुर
का0 139 राजेन्द्र – थाना भगवानपुर का 260 अजय का 250 सचिन
More Stories
झबरेड़ा नगर में एक दिन एक घंटा एक साथ,, चलाया स्वच्छता अभियान,,नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने गिनाए स्वच्छता के लाभ
औचक छापे मारी में पकड़े गए तीन ट्रैक्टर ट्राली एक स्टोन क्रेशर सीज..
बिना हेलमेट चलाने वाले दो पहिया वाहनों का हो सकता है लाइसेंस निरस्त नियमों का पालन न करने वालों के घर पहुंचेगा ई चालान