Tahelka news

www.tahelkanews.com

15 घंटे रही विद्युत आपूर्ति गायब,,गुस्साए आसपा कार्यकर्ता महासचिव के साथ पहुंचे एसडीओ कार्यालय,, की वार्ता..

Spread the love

झबरेड़ा .. झबरेड़ा के ग्राम खाताखेड़ी में लगातार 15 घंटे से हुई विद्युत आपूर्ति गायब तो ग्रामीणों की समस्या को को लेकर आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता झबरेड़ा एसडीओ के कार्यालय पर पहुंचे और दो टूक वार्ता की।

आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव फिरोज अहमद ने 15 घंटे गायब रही  खाताखेड़ी की विद्युत आपूर्ति को लेकर एसडीओ को अवगत कराया। फिरोज अहमद ने  बताया कि स्पेशल झबरेडा के ग्राम खाता खेड़ी में विद्युतापूर्ति गायब  की जा रही है जिसे लेकर ग्रामीण गुस्से में है उन्होंने एसडीओ को बताया कि पूरे क्षेत्र में लाइनमैन की कमी है या विद्युत अधिकारियों की अपनी मिली भगत जिसे लेकर सिर्फ  मुसलमान के गांव  की विद्युत आपूर्ति गायब की जा रही है इस बात को लेकर एसडीओ विद्युत विभाग रिजवान अहमद ने आश्वासन दिया कि इस तरह के मामले की जांच किए जाएगी और जो भी अधीनस्थ लाइनमैन या कोई अधिकारी इसमें लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आजाद समाज पार्टी जिला महासचिव फिरोज अहमद ने कहा यदि इस तरह की नाइंसाफी आइंदा हुई तो आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता हजारों ग्रामीणों को लेकर विद्युती विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर इंतनाम अहमद,तनवीर अली, मोहम्मद आलम,मोंटी,मुझक्किर,अरुण,भुट्टो,आदि मौजूद रहे।

About The Author