
झबरेड़ा..धनश्री एग्रो प्रोडक्ट इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारियों ने 30 अगस्त को मिल गेट पर आत्मदाह करने के लिए देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र भी भेजा है
रुकी हुई तनख़ाह को लेकर मिल कर्मचारी और यूनिट हेड में हल्की-फुल्की बहस भी हुई लेकिन मौके पर खड़ी झबरेड़ा पुलिस ने स्थिति को संभाला। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी यूनिट हेड पिछले डेढ़ वर्ष से तनक की बाबत लातेबाजी करता रहा है कर्मचारियों ने आज मिल प्रांगण में सीरा भरने आए वाहनों को भी रोक दिया है उन्होंने यूनिट हेड इकबालपुर को कहा कि जब तक हमें तनख़ाह नहीं मिलेगी हम सिरे से भरे टैंक मिल से बाहर नहीं जाने देंगे कर्मचारियों ने इकबालपुर शुगर मिल में कर्मचारी और लेबर ठेकेदार 5 अगस्त को सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार के नाम एक पत्र लिखा जिसमें बताया गया धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के सभी कर्मचारियों को 2024 से अभी तक का वेतन नहीं मिला है इसकी सूचना कर्मचारियों ने 25 जून 2024 को डीएलसी हरिद्वार को दी और मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी दिया तथा 15 अक्टूबर 2024 को तहसील दिवस पर रुड़की नगर निगम प्रांगण में जिला अधिकारी महोदय को भी उक्त संबंध में ज्ञापन दिया गया कर्मचारियों ने बताया की ज्ञापनों और शिकायतों को करने के बाद भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।एकत्रित सभी कर्मचारियों ने मजबूर होकर 30 अगस्त 2025 को मिल गेट पर आत्मदाह करने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि इस आत्मदाह की पूरी जिम्मेदारी मिल प्रबंधन वं शासन और प्रशासन की होगी कर्मचारियों ने कहा कि भूख से तड़पते हुए बच्चों को नहीं देखा जाता हे इससे बेहतर है कि हम लोग आत्मदाह करेंगे।
More Stories
औचक छापे मारी में पकड़े गए तीन ट्रैक्टर ट्राली एक स्टोन क्रेशर सीज..
बिना हेलमेट चलाने वाले दो पहिया वाहनों का हो सकता है लाइसेंस निरस्त नियमों का पालन न करने वालों के घर पहुंचेगा ई चालान
चेयरमैन का बड़ा फैसला,,रेहड़ी,ठेले वाले व्यापारियों से नहीं ली जाएगी तहबाजारी,,बिना लाइसेंस वालो पर होगी कारवाही,, अधिशासी अधिकारी