
डीएम हरिद्वार ने दिए बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के दिए निर्देश।
हरिद्वार ..मां गंगा एवं उनकी सहायक नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई।
बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी एसटीपी पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए तथा समिति के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि हरकी पौड़ी ,भीमगोड़ा, चमगादड़ टापु, कांवड़ पटरी मार्ग एवं आस्था पथ पर किए गए अतिक्रमण को नगर निगम, एचआरडीए, सिंचाई विभाग एव एसडीएम के संयुक्त तत्वधान में अतिक्रमण हटाने की करवाई तत्परता से की जाए ।
उन्होंने कहा कि मां गंगा दूषित न हो इसके लिए यह जरूरी है कि हरकी पौड़ी सहित अन्य स्थानों पर जो भी पुल है उन पर जाली लगाने की कार्यवाही शीघ्रता से शीघ्र कराई जाए ।
मूर्ति विसर्जन के कारण मां गंगा दूषित न हो इसके लिए नगर निगम द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित किए गए चार स्थानों जिसमें सर्वानंद घाट के सामने,पंत दीप पार्किंग, बैरागी कैंप एवं कनखल शमशान घाट के सामने ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाए,इसके लिए आम जनमानस एवं श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराया जाए।
बैठक में समितियों के सदस्यों द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि बनाए जाने वाली मूर्ति को मिट्टी या गाय के गोबर से ही बनाई जाए ताकि मां गंगा दूषित न हो, इसके लिए भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सिंचाई विभाग उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश एवं लोक निर्माण विभाग बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा जो भी सुझाव दिए गए है उनपर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार,डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध , एचआरडीए सचिव मनीष सिंह,अभियंता जल संस्थान (गंगा)हरीश बंसल, प्रोजेक्ट मैनेजर (नमामि गंगे) मीनाक्षी मित्तल ,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,मुख्य पशु अधिकारी डॉ डीके चंद,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, एडवोकेट हिमांशु सरीन,गंगा समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़,मनोज निषाद,डीपीओ नमामि गंगे सत्यदेव आर्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
औचक छापे मारी में पकड़े गए तीन ट्रैक्टर ट्राली एक स्टोन क्रेशर सीज..
बिना हेलमेट चलाने वाले दो पहिया वाहनों का हो सकता है लाइसेंस निरस्त नियमों का पालन न करने वालों के घर पहुंचेगा ई चालान
चेयरमैन का बड़ा फैसला,,रेहड़ी,ठेले वाले व्यापारियों से नहीं ली जाएगी तहबाजारी,,बिना लाइसेंस वालो पर होगी कारवाही,, अधिशासी अधिकारी