Tahelka news

www.tahelkanews.com

बिना हेलमेट चलाने वाले दो पहिया वाहनों का हो सकता है लाइसेंस निरस्त नियमों का पालन न करने वालों के घर पहुंचेगा ई चालान

Spread the love

हरिद्वार.. हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को  नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा सड़क सुरक्षा कानूनों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों व ओवरलोडिंग करने वालों, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष तौर पर सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में कई स्थानों पर स्पीडगनो की संख्या बढ़ाई जाए,जिससे कि रैश ड्राइव पर अंकुश लगाया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूली बसों की चेकिंग की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल बस में शीशे ,ग्रिल एवं जीपीएस ट्रैकर के साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं ठीक हों, इसके साथ ही महिला कंडक्टर के लिए भी स्कूलों को प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए आधुनिक तकनीकियों का सहयोग लेते हुए अधिक से अधिक ई–चालान काटने की व्यवस्था की जाए। सड़क सुरक्षा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने गुड सेमेरिटन शैलेश शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिसने गत वर्ष पुहाना रोड भगवानपुर में सड़क दुर्सघटना में घायल हुए दो लोगों को समय रहते मदद करके नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराते हुए दोनों की जान बचाई थी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करे , जिससे कि सड़क दुघटनाएं घटित न होने पाए।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी एवम् जागरूक करने हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला आयोजित करने, सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने समय समय पर विद्यालयों एवम् कॉलेजों में भी जन जागरूकता कैंप आयोजित करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को हाइवे पर बनने गड्ढे त्वरित गति से ठीक करने के निर्देश दिए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बैठक की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि नियमों का पालन ना करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही बिना हेलमेट वहां चालकों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है साथ ही  जनपद के सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाई जा रही है जिससे कि अब चालकों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी तथा नियमों को पालन न करने वाले वाहन चालकों पर घर पर ही ई चालान भेजे जा रहे है ।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद सेठ,अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीवी सिंह, एआरटीओ एल्विन रॉक्सी,एआरटीओ (ई) हरिद्वार नेहा झा, एआरटीओ (ए) हरिद्वार निखिल शर्मा, एआरटीओ (ए) कृष्ण चंद्र पलारिया,अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार,सीओ ट्रैफिक संजय चौहान,इंसीडेंट मैनेजर एनएचएआई अतुल कुमार शर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author