हरिद्वार..खनन विभाग हरिद्वार ने औचक छापेमारी के दौरान अवैध तीन ट्रैक्टर ट्राली,एक स्टोन क्रेशर को सीज करने की कारवाही।

जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों ने स्टोन क्रशरों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लाम ग्रांट भगवानपुर में टीम को खनन से भरी तीन अवैध ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सीज करने की कार्रवाई की तथा गत दिवस देर सांय तहसील लक्सर के ग्राम नेन्दपुर सुहारी में अवैध खनन की प्राप्त भौतिक शिकायत के जड़ा में जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी लक्सर एवं जिला खान अधिकारी, भूतत्व एव खनिकर्म विभाग, हरिद्वार के द्वारा तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर स्थित मैसरी लिभरा स्टोन क्रेशर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरान्त उक्त स्टोन बेसार को मौके पर सीज करते हुए, ई-खन्ना चोटेल को अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही में विभागीय सर्वेक्षक विवेक कुमार भी मौके पर उपस्थित रहे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा