तहलका न्यूज
झबरेड़ा..चेकिंग के दौरान झबरेड़ा पुलिस ने एक युवक को चेक किया तो उसके पास से एक देशी तमंचा बरामद हुआ। 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाले दूसरे आरोपी को चेकिंग के दौरान झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया हे।
जानकारी देते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि 21 जनवरी को झबरेड़ा पुलिस शेरपुर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी पुलिस टीम द्वारा संसार सिंह निवासी शेरपुर खेलमऊ की चेकिंग की गई तो उसके पास से अवैध अस्लाह बरामद हुआ। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया। थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि 4 जनवरी को भी मानिकपुर निवासी एक युवक को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया था उन्होंने बताया कि संदिग्ध की लगातार चेकिंग जारी रहेगी।
*पुलिस टीम*
01.उ०नि0 रोहित कुमार
02. है0कानि0 हरेंद्र सिंह
03. कानि0 नसीबुदीन

More Stories
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
नगर पंचायत भगवानपुर में रिकॉर्ड तोड़ जमा हुआ हाउस टैक्स,, अब विकास कार्यों में आएगी तेजी,, ईओ
118 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान का निधन,,आजादी के बाद 1960 में प्रथम ग्राम प्रधान पद की ली थी शपथ..