Tahelka news

www.tahelkanews.com

सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर  बचाई जान

Spread the love

तहलका न्यूज

झबरेड़ा.. इकबालपुर क्षेत्र के मोलना, मानकपुर गांव में सांड ने अपना आतंक फैला रखा हे। ग्रामीणों ने बताया आवारा सांड  के झुंड ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया हे।

मोलना निवासी वरिष्ठ पत्रकार धीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मोलना के राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश (60) को अर्धरात्रि में सांड ने हमला कर घायल का कर दिया चीखपुकार सुनते ही ग्रामीणों ने लाठी दंडों से डराकर किसी तरह हमलावर सांड को भगाया और घायल बुजुर्ग को निजी वाहन से रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल भर्ती कराया जहां पर घायल बुजुर्ग का इलाज चल रहा हे। उन्होंने बताया कि मानकपुर निवासी प्रताप के ऊपर सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल को परिजनों ने रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने चंडीगढ़ रैफर कर दिया,

उन्होंने बताया कि सांड के आतंक यही पर खत्म नहीं हुआ बीती रात्रि बरामदे में सो रहे मोलना निवासी समेरचंद (सुक्का) के ऊपर भी आवारा सांड ने हमला कर दिया किसी तरह समेंरचंद ने दीवार कूदकर अपनी जान बचाई।उन्होंने बताया  कि पालतू दो गाय को भी सांड ने हमला कर घायल कर दिया।सांड के आतंक से ग्रामीणों में दहशत पनप रही हे।

About The Author