Tahelka news

www.tahelkanews.com

राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज की 144 जयंती मनाई गई

Sai india live Tv
आज दिनांक 23/2 /2020 को महान संत बाबा गाडगे जी के जन्म दिवस के उपलक्ष मे प्रेम नगर चित्रा के पास स्थापित गाडगे बाबा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर धोबी समाज के जिला अध्यक्ष श्याम लाल कनौजिया संरक्षक छेदूलाल कनौजिया अशोक कुमार निर्मल संजय कुमार ललित कुमार सियाराम यादव जी सोनू आदि सभी समाज लोगों ने माल्यार्पण किया

इस अवसर पर संगठन के जिला संरक्षक छेदूलाल कनौजिया जीने व जिला अध्यक्ष जी ने अपने अपने विचार रखे कहां महान समाज सुधारक संत गाडगे बाबा का जन्म दिवस बीसवीं सदी के समाज सुधारक आंदोलन में जिन महापुरुषों का योगदान रहा उन्हीं में से एक महत्वपूर्ण नाम बाबा संत गाडगे जी का भी है इनका जन्म 23 फरवरी 1886 ईसवी को महाराष्ट्र के अमरावती जिले की तहसील अंजनगांव सुरजी के शेर गांव नामक गांव में हुआ था इनका पूरा जीवन स्वच्छता शिक्षा वा समाज सुधारक के रूपमे व्यातीत हुआ

%d bloggers like this: