Tahelka news

www.tahelkanews.com

झबरेड़ा के संजीवनी मेडिकल रिसर्च सैंटर में दी गई को यातायात नियमों की जानकारी,हैलमेट पर आईएसआई हॉलमार्क होना आवश्यक नही तो भुगतान पड़ सकत जुर्माना:- एआरटीओ

Spread the love

झबरेड़ा :- थाना झबरेड़ा स्थित संजीवनी मैडिकल सैन्टर में यातायात आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एआरटीओ जीएस मिश्रा ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कार्यशाला में मौजूद सभी लोगों से हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया इस मौके पर  कार्यक्रम में पहुंचे छात्र-छात्राओं तथा  अतिथियों का सम्मान भी किया गया एआरटीओ  जे एस मिश्रा ने कहा कि आईएसआई हॉलमार्क का ही हैलमेट लगाएं ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि हेलमेट न पहनने 30 से 40 वर्ष के युवाओं के साथ सड़क दुर्घटना अत्यधिक बढ़ती जा रही है इतना ही नहीं यातायात नियमों की जानकारी ना होने से आए दिनसड़क दुर्घटना मैं इजाफा होता दिखाई दे रहा है एआरटीओ ने खासतौर से छात्र छात्राओं को आह्वान करते हुए कहा कि यातायात नियमों की जानकारी के लिए युवाओं को भी आगे आना होगा और उन्हें जागरूक करना होगा कार्यक्रम में बोलते हुए डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी ने कहा छात्र-छात्राओं युवाओं एवं यात्रियों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम करना अनिवार्य है ताकि कार्यक्रम के द्वारा यात्रा के नियमों की जानकारी प्राप्त हो सके वायस संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने आए हुए सभी मेहमानों का जोरदार तरीके से स्वागत किया इस दौरान रुड़की ट्रैफिक इंचार्ज अकरम अली ने कहा कि जब तक युवाओं में यातायात के नियमों की जानकारी होगी तब तक दुर्घटनाओं में कमी आएगी।उन्होंने कहा की आज लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और हेलमेट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करना पड़ेगा तभी दुर्घटनाएं रुक सकती है उन्होंने अपील करते हुए कहा की गाड़ी को निर्धारित गति सीमा से चलाया जाना चाहिए लाल बत्ती होने पर हमेशा गाड़ी को रोक देना चाहिए खासतौर से सड़कों पर लगाए गए संकेतों और रेखाओं का ध्यान से पालन करना चाहिए इस दौरान डिप्टी कमिश्नर जीएसटी अभय पांडे ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी कि सड़क पर भारी दबाव के चलते आए दिन पर हादसे देखने को मिलते हैं जिनके लिए जागरूक होना बेहद जरूरी है गाड़ी चलाते समय सबसे पहले यातायात नियमों का पालन करना चाहिए कभी भी गाड़ी को तेज रफ्तार से नहीं चलाना चाहिए जिसमें बड़ा हादसा भी हो सकता है उन्होंने खासतौर से युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि यदि फुटपाथ ना हो तो पैदल चलते समय सड़क पर दाई ओर से चलना चाहिए क्योंकि सामने से आ रहे वाहन को देखकर आसानी से बचा जा सकता है इस मौके पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर डीएस रावत ,दिनेश त्रिपाठी वाइस के चेयरमैन हेमंत उपाध्याय सचिन शाह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान स्कूल की छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में मौजूद छात्रों ने गांव गांव जाकर यातायात को लेकर जागरूक करने का संकल्प लिया ।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दुष्यंत शर्मा ने किया।

About The Author