
तहलका न्यूज
रुड़की..बीते दिनों नगर में हुई श्रद्धांजलि सभा के दौरान रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा पर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने धमकाने आरोप लगाया था बीते रोज गौरव गोयल ने कोतवाली पहुंचकर विधायक के खिलाफ धमकाने को लेकर तहरीर दी और कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।विगत दिवस निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी थी कि नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने श्रद्धांजलि सभा में मुझे धमकाया था, और जान से मारने की धमकी भी दी गई है,जिसे लेकर नगर की राजनीति में भूचाल सा आ गया था।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर को दी गई तहरीर में कहा है कि विधायक की इस कार्यशैली से काफी भयभीत हूं तथा किसी भी अप्रिय घटना का अंदेशा है। उन्होंने तहरीर में कहा कि विधायक द्वारा मुझे किसी भी झूठे मुकदद्मे में फंसाया जा सकता है,क्योंकि पूर्व में भी विधायक व उनके समर्थकों द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जाता रहा है।विधायक सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हैं दी गई।तहरीर को दर्ज कर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने विधायक के खिलाफ जांच कर उचित कानूनी करने कार्रवाई की मांग की हे।निवर्तमान मेयर ने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है। गौरव गोयल का कहना है कि वे गत दिवस सोलानी नदी पर बने रपटे को लेकर मुखर हुए थे और इसमें हुए लाखों के भ्रष्टाचार को उन्होंने सार्वजनिक रूप से उजागर किया था,जो विधायक द्वारा दो महीने पहले बनवाया गया था।बरसात शुरू होते ही बनाया गया रपटा बह गया,।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल का कहना है कि श्रद्धांजलि सभा में नगर विधायक का गुस्सा उन पर टूट पड़ा और उन्होंने सुधर जाने व जान से मार देने की धमकी दी थी।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन