Tahelka news

www.tahelkanews.com

सेवानिवृत्त होने पर उनका भव्य विदाई समारोह आयोजित करना आवश्यक :-मैयर

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

रुड़की:-मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निगम से जुड़े किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर उनका भव्य विदाई समारोह आयोजित किया जाना आवश्यक है,क्योंकि निगम का प्रत्येक व्यक्ति सम्मान का अधिकार रखता है।उक्त विचार मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम सभागार में श्रीमती सुखदेई के सेवानिवृत्त होने पर व्यक्त किए।लगभग पैंतीस वर्षों से अधिक सेवा देकर सेवानिवृत्त हुई श्रीमती सुखदेई का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि इनके द्वारा नगर के लिए दी गई सेवाएं सराहनीय है तथा हमारा यह कर्तव्य है कि हम सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित करें।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि यह सम्मान उनकी ओर से दिया गया सम्मान है तथा भविष्य में जो भी नगर निगम से सेवानिवृत्त होगा,उनका विदाई समारोह उनके द्वारा किया जाएगा।इस दौरान मेयर गौरव गोयल ने श्रीमती सुखदेई को चेक,शॉल,टेबल फैन आदि भेंटकर उनका सम्मान किया।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि,सनाती बिरला, सुधीर कुमार ने भी श्रीमती सुखदेवी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर सुखमेंदर सिंह, रामनाथ,पार्षद बेबी खन्ना, धीरज पाल,अजय प्रधान, रमेश जोशी,विनेश कुमार, रवि चौटाला,अमित केसला, राजन चंचल,प्रवीण मित्तल, कैलाश जिंदल,मनसा नेगी, मृदुल कुमार,अमित चौधरी, मनोज कश्यप,अंजुम गौर, विनीत बिंदास,अनुराग कौशिक व नरेश गोगलिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About The Author