लियाकत कुरैशी
रुड़की:-आवास विकास में हो रहे नाले के निर्माण कार्यों में अनियमितता बरते जाने से नाराज मेयर गौरव गोयल ने निर्माण का कार्य रुकवा दिया तथा।संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए रुड़की में कराये जा रहे निर्माण कार्ये निरीक्षण के दौरान मेयर गौरव गोयल ने मौके पर जाकर नाले निर्माण के कार्यों को देखा तथा निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही घटिया सामग्री को देखकर वे क्रोधित हो गए।निर्माण कार्य में कच्ची इंटे तथा घटिया सीमेंट इस्तेमाल करने पर उन्होंने कार्य को बंद कर इसकी जांच के का आदेश दिया,वहीं दूसरी ओर मेयर गौरव गोयल ने पश्चिमी अंबर तालाब स्थित क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी तथा अटि हुई नालियों एवं पीने के पानी की टंकियों में आ रहे गंदे पानी का जायजा लिया। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर उन्होंने इस समस्याओं को सुना तथा इसके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।इस मौके पर पार्षद राकेश गर्ग तथा चंद्र चारू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी