लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- वर्तमान में कोरोना वायरस एक संक्रमण एक अंतरराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परीक्षित हो रहा है विश्व के अधिकांश देशों में फैले कोरोना वायरस के कारण लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं एवं इसकी दस्तक हमारे देश में हो चुकी है इस रोग से बचने के लिए भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं जिसके क्रम में 19, 3,2020 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन में दिनांक 22, 3 ,2020 रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने के अपील की गई कोरोना वायरस से सामाजिक स्वास्थ्य को उत्पन्न खतरे के दृष्टिगत 22,3,2020 को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू के दिन जनपद हरिद्वार के समस्त पेट्रोल पंप बंद रहेंगे तथा आकस्मिक हालात के लिए हरिद्वार में निम्नलिखित पेट्रोल पम्पों को खोले ने की अनुमति दी गई है
मैं.जगत इंडियन आयल (हरिद्वार)
मैं. कुमार सर्विस स्टेशन (रुड़की)
मैं. निर्माता फिलिंग स्टेशन (लक्सर )
मैं.हमारा पंप (भगवानपुर)
जिलाधिकारी हरिद्वार ने लिखित आदेशित पत्र में कहां की हरिद्वार की समस्त गैस एजेंसी नियमित रूप से खुली रहेंगी जो आवश्यकतानुसार घरों में होम डिलीवरी करते रहेंगे
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी