Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लियाक़त कुरैशी

भगवानपुर :-भाकियू (अ) हरिद्वार जिलाध्यक्ष सागर चौधरी चौधरी ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम भगवानपुर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा जिसमे निम्नलिखित मांगें की गयी। 1-किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ हो
2-गन्ना मूल्य भुगतान गन्ना एक्ट के अनुसार 14 दिन के बाद ब्याज सहित हो
3-स्कूली बच्चों की तीन महीने की फीस माफ की जाये
4-बिजली बिल माफ किये जाये
5-स्वामी नाथन रिपोर्ट सीटू के आधार पर लागू हो
6-60 वर्ष के बाद वृद्धा पेंशन 5 हजार रुपये प्रति माह की जाये
7- गेहूं तौल सेन्टर पर किसानों के गेहूं का पैसा 24 घंटे में किसानों के खातों में भेजा जाये।
ज्ञापन देने वालो मे हरिद्वार जिलाध्यक्ष सागर चौधरी ,रविन्द्र चौधरी गंडवाल मंडल अध्यक्ष , कंवरपाल , सुंदर पंवार आदि मौजूद रहे

%d bloggers like this: