Tahelka news

www.tahelkanews.com

रुड़की में काँटेन्मेंट कीये गये चारो जॉन को किया जा रहा सेनेटाइज :–नूपुर वर्मा

Spread the love

रुड़की।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि नगर में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण से सम्पुर्ण नगर के साथ साथ चारो कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया गया है,जिसमें आदर्श नगर,सती मोहल्ला,ग्रीन पार्क, मोहम्मदपुर आदि शामिल है।उन्होंने बताया कि नगर रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में करोना संक्रमित पाया जाने के कारण यह कदम उठाया गया है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि नगर को संक्रमित बीमारी के अलावा डेंगू, मलेरिया एवं मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए नगर निगम पूरी तरह कार्य कर रहा है।कंटेनमेंट जोन में राशन,सब्जी व अन्य आवश्क वस्तुओं की आपूर्ति हेतु अन्नपूर्णा नगर निगम रूडकी नाम के एप को प्रयोग किया जा सकता है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उप्लब्ध है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

About The Author