Tahelka news

www.tahelkanews.com

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए गलत बयान बाजी करने वाली मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य का वीडियो वायरल “”अधिवक्ता विचारक मंच(उप्र)ने उठाई आवाज, डीजीपी को लिखा पत्र

Spread the love

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- अधिवक्ता विचारक मंच (उ प्र)ने गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरती लालचंदानी के खिलाफ साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर आवाज उठाई एसएसपी के माध्यम से डीजीपी को पत्र लिखकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज  कर न्यायालय में पेश करने की मांग की

अधिवक्ता विचारक मंच (उप्र)ने  पत्र द्वारा डीजीपी को  अवगत कराया  की गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल की प्राचार्या डॉ आरती लाल चंदानी एक क्रूर व दमनकारी प्राचार्य है क्योंकि उन्होंने एक वर्ग विशेष को ताक पर रखते हुए जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए  गलत बयान दियाा

 

जो फेसबुक, यूट्यूब , व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल की प्राचार्य डॉक्टर आरती लालचंदानी वीडियो में कहती नजर आ रही है कि हमारे देश में 30 करोड मुस्लिम है और हम 100 करोड़ है ये पूरी कौम आतंकवादी हैं यह मुस्लिम हमारे स्वास्थ्य संसाधनों का गलत उपयोग कर रहे हैं अधिवक्ता विचारक मंच (उप्र) ने पत्र में यह भी बताया मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य का कहना है मेरा बस चले तो मैं मुस्लिम मरीजों को ले जाकर कही जंगल में डाल दू और इनका एनकाउंटर कर दु मैंने खुद भी सीएमओ से कहा है कि इन्हें कही जंगल में ले जाकर डाल दो हमें मुस्लिम मरीजों का  इलाज मजबूरी में करना पड़ रहा है अधिवक्ता विचारक मंच ने पत्र के माध्यम से डीजीपी महोदय को ये भी अवगत कराया कि कोविड19 कोरोना महामारी के दौरान माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा देश लोक डाउन का पालन कर रहा था तथा लोक डॉउन की अवधि में पीड़ित मरीज के साथ नरमी से पेश आने की अपील का पालन भी पूरा देश कर रहा था  अधिवक्ता विचारक मंच बिना किसी भेदभाव के कानपुर शहर के लोगों की मदद करता आ रहा है अधिवक्ता विचारक मंच उत्तर प्रदेश ने बताया कि कोरोना महामारी लॉक डाउन की अवधि में डॉ आरती लाल ही स्वास्थ्य मामलो की प्रमुख थीं कोरोना काल मे कई वर्ग विशेष के मरीजों की मृत्यु हो गयी उनका पोस्टमार्टम भी नही कराया गया ऐसी आसंका है कि किसी बड़ी साजिश के तहत एक अभियान विशेष के प्रति नफरत ओर कुंठा के संचार के तहत वर्ग विशेष के मरीजों के साथ कोई घटना कारित की गई हों अधिवक्ता विचार मंच का कहना है यहां पर सभी वर्ग के लोग मिलजुल कर रहते हैं और हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब वाला देश है

About The Author