Tahelka news

www.tahelkanews.com

बाल मजदूरी समाज व देश पर कलंक है इस पर पूर्णतत्या रोक लगनी चाहिए :–संजय गर्ग

Spread the love

लियाक़त कुरैशी12 जून 2020

भगवानपुर: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से छात्र छात्राओं के अभिभावकों को संबोधित किया ।
अभिभावकों को इस दिवस की महत्ता बताते हुए संजय गर्ग ने कहा कि बाल श्रम की क्रूरता को समाप्त करने के लिए तथा बाल मजदूरी के प्रति विरोध एवं जागरूकता फैलाने के मकसद से अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन प्रतिवर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाता है ।आज संपूर्ण विश्व में 22 करोड़ से अधिक तथा भारत में सवा करोड से अधिक बाल श्रमिक हैं। यद्यपि संसद द्वारा 1986 में पारित अधिनियम में घरों में,ढावों में, कारखानों में तथा होटल आदि में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम करवाना दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है ।लेकिन कानून बनने के बाद भी बाल मजदूरी में कहीं कोई कमी नहीं आई है ।आज भी ढाबों में तथा होटल आदि में छोटू ,राजू तथा मुन्ना के नाम से आवाज आती रहती है। जिससे उनका बचपन प्रभावित हो रहा है तथा उनके दिमाग का विकास भी अवरुद्ध हो रहा है ।बच्चों से 16- 16 घंटे काम लेना, आधे पेट भोजन देना तथा छोटी सी गलती होने पर पीटना ,यही उनका जीवन बन कर रह जाता है।इतना ही नहीं समाज के कुछ लालची एवं दुष्ट व्यक्तिओं ने 14 वर्ष से कम आयु की लड़कियों को बाल वेश्यावृत्ति जैसे घिनौने काम में भी डाल दिया है, जिससे वह बच्चियां कई तरह की शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से ग्रसित हो जाती हैं ।
प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने अभिभावकों से कहा कि यह सही है, आप सब आर्थिक परेशानियों से जूझने के कारण अपने बच्चों से बाल मजदूरी करवाते हैं ,लेकिन यह कानूनन अपराध है।सरकार ने 5 से 14 वर्ष तक के आयु के बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की है ।आप इस आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालयों में पढ़ने के लिए भेजें ।सरकार न केवल उन को निशुल्क पढ़ा रही है वरन उनकी ड्रैस ,किताबें, मध्यान्ह भोजन एवं छात्रवृत्ति आदि की भी व्यवस्था कर रही है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने कहा कि बाल मजदूरी समाज व देश पर कलंक है। अतः बाल मजदूरी पर पूर्णतया रोक लगनी चाहिए।

About The Author